लॉकडाउन: बनारस में नाकेबंदी के बीच दिख रही लोगों की बेपरवाही
आम लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार ने बनारस को भी लॉकडाउन किया है। फिलहाल सोमवार से बुधवार तक के लिए लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान लोगों से अपील की गई है कि घरों में ही रहें, केवल जरूरी सामानों की खरीदारी के लिए बाहर निकलें। लोगों को रोकने के लिए कुछ क्षेत्रों में नाकेबंदी भी की गई है। इसके बाद भी लोगों की बेपरवाही दिख रही है। सड़कों पर भले ही लोग नहीं निकल रहे हैं लेकिन कई मुहल्लों की गलियों में जमावड़ा लगाकर रोज की तरह बतकही जारी है। यहां तक कि गंगा स्नान करने भी लोग पहुंचे हैं। बाइकों से युवकों को तफरी करते भी देखा गया। जगह जगह पुलिस ने रोका और वापस भी भेजा।
प्रतिबंध के बावजूद कई इलाकों में पान चाय की दुकानें भी खुली हुई हैं। सुंदरपुर समेत ग्रामीण इलाकों की सब्जी मंडी में दुकानें लगी हैं लेकिन भीड़ कम आई है। लंका रविन्द्रपुरी मार्ग पर अंग्रेजी शराब की दुकान भी खुल गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकान से दो युवकों को हिरासत में लिया है। शिवपुर इलाके के नटिनियादाई में लोगों का जमावड़ा देख पुलिस को फटकारना पड़ा। लंका क्षेत्र में सामने घाट की ओर से आने वाले रास्ते पर पुलिस ने बैरियर लगाया है। इसी तरह शिवपुर और लालपुर में भी बैरियर लगाया गया है। हमेशा चहल पहल वाला पाण्डेयपुर बाजार पूरी तरह बन्द रहा। यहां फल सब्जी की दुकानें लगती हैं लेकिन पुलिस ने नहीं लगने दिया। इससे आसपास के रास्तों पर सब्जी के ठेले लगे दिखाई दिये। यहां कई स्थानों पर लोग झुंड में भी दिखाई दिये। पहड़िया फल सब्जी मण्डी में खरीदार नहीं होने से सन्नाटा रहा।
लंका इलाके में सुबह होते जरूरी सामानों की खरीददारी करने के लिए लोग घरों से बाहर निकले। सब्जी दूध, दवा के साथ खाद्य सामग्री लेने दुकानों पर लोग पहुंचे हैं। लोहता प्रतिनिधि के अनुसार यहां दो छोटी व बड़ी सब्जी मंडी है। यहां रोज की तरह न दुकानदार पहुंचे हैं और न ही ग्राहक दिखाई दे रहे हैं। सब्जियों की कीमते भी बढ़ गई हैं। लहुराबीर में स्थित मेडिकल शाप पर भीड़ दिखाई दी। चौकाघाट पुल पर सब्जी के साथ अन्य सामानों और जूस के ढेले भी दिखाई दिये