चंदौलीः लॉकडाउन के पहले दिन सड़कों पर दिखे लोग, सख्त हुआ प्रशासन

चंदौलीः लॉकडाउन के पहले दिन सड़कों पर दिखे लोग, सख्त हुआ प्रशासन


लॉकडाउन के पहले दिन चंदौली में जिला व पुलिस प्रशासन सुबह से ही सक्रिय दिखा। हर चट्टी चौराहे पर पुलिस ने बैरेकेडिंग लगा दी है। बिना जरूरी कारण के बाहर निकलने वालों को कड़ी हिदायत के साथ घर भेजा गया। बाजार में सिर्फ मेडिकल, राशन, सब्जी व फल, दूध, गैस सिलेंडर, अस्पताल जैसे महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानें ही खुले हैं।‌
चंदौली जिले में अभी तक एक भी कोरोना वायरस से संक्रमित पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है। हालांकि अभी तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से 198 लोगों की जांच हुई है। इसमें तीन लोगों का सैंपल आशंका के तहत बीएचयू भेजा गया है।


 मुंबई, दिल्ली समेत देश के महानगरों से बड़ी संख्या में लोगों के घर लौटने के बाद चंदौली जिले में भी कोरोना का खतरा बढ़ गया है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहता है। जिले में रविवार को जनता कर्फ्यू के दूसरे दिन ही सोमवार को घरों से लोगों के बड़ी संख्या में बाहर निकलने और बाजार में भीड़ को देखते हुए देर शाम डीएम नवनीत सिंह चहल ने 24 व 25 मार्च को लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया।


पुलिस टीम देर रात तक लोगों को लॉकडाउन की सूचना देने में जुटी रही। हालांकि मंगलवार की सुबह मुख्य बाजार में असर दिखा, लेकिन गली मोहल्ले में छोटी छोटी दुकानें (सैलून, चाय पान, फास्ड फूड ) आदि खुली रही। इसकी जानकारी होने पर पुलिस टीम ने गली-गली चक्रमण कर दुकानों को बंद कराया। वहीं सवारी वाहनों के परिचालन पर भी पूरी तरह रोक रही। डीएम नवनीत सिंह चहल ने कहा कि लॉक डाउन के आदेश का सभी को हर हाल में पालन करना है। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।