भीड़ रोकने के लिए पुलिस की कड़ी चौकसी

भीड़ रोकने के लिए पुलिस की कड़ी चौकसी


कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पुलिस पूरी रणनीति के तहत काम कर रही है। भीड़ रोकने के लिए पूरे जिले में 37 बैरियर लगाए गए हैं। लगभग ढाई हजार पुलिसकर्मी तैनान किए गए हैं। शहर के चौराहों पर भी भीड़ रोकने के लिए 25 प्वाइंट पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। सुबह पुलिस अधिकारी भी लाकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए चक्रमण करते रहे।


कोरोना वायरस से निपटने के लिए मंगलवार को भी लाकडाउन कर दिया गया था। इसे सख्ती के साथ लागू करने के लिए शहर के सीमा पर भंवरनाथ, करतालपुर,पहाड़पुर, बवाली मोड़, पांडेयपुर, लालडिग्गी,गिरजाघर, बड़ादेव, हाफिजपुर, जुनेदगंज चाराहा सहित 25 प्वाइंट पर सुबह से ही पुलिस फोर्स तैनात रहीं। नगर कोतवाली पुलिस के साथ ही पुलिस लाइन, एसपी आफिस बाहर बुलाई गई लगभग दो सौ पुलिसकर्मी तैनात रहे। हर प्वाइंट पर पुलिस पुलिसकर्मी आने-जाने वाले बाइक सवारों को चेक करते रहे। कुछ लोग इलाज कराने के लिए बता रहे थे,तो उनसे पर्ची चेक की जा रही थी। इसके साथ ही चार प्वाइंट पर सीओ सिटी इलामारन जी शहर में भ्रमण पर निकले। इस दौरान लाउडर से लाकडाउन का पालन करने के लिए एनाउंस भी कराया जा रहा था। 12 बजे तक सभी किराना,दूध,सब्जी सहित अन्य आवश्यक सेवाओं की दुकानें बंद करा दी गई।


एसपी ट्रैफिक मोहम्मद तारिक ने बताया कि लाकडाउन को लागू करने के लिए जिले की सीमा पूरी तरह सील कर दी गई है। हर सीमा पर बैरियर लगाए गए हैं। जिले के अंदर और सीमा पर कुल 37 बैरियर लगाए गए हैं। ढाई हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा थाने की पुलिस की भी रात में गश्त बढ़ा दी गई है।